प्यार में टूटा इन क्रिकेटर्स का दिल

शेन वॉटसन: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन को भी प्यार में धोखा मिला है। शेन वॉटसन मशहूर स्पोर्ट्स टीवी प्रेजेंटर ली फर्लांग के प्यार में थे।  

दिनेश कार्तिक: टीम इंडिया के नए फिनिशर दिनेश कार्तिक उर्फ DK भी प्यार में धोखा खा चुके हैं। दिनेश कार्तिक ने अपनी बचपन की दोस्त निकिता के साथ पहली शादी की थी।  

ब्रेट ली: ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ब्रेट ली ने 16 नवंबर 2006 को एलिजाबेथ कैंप से शादी की और 2009 में उनका तलाक हो गया। खबरों की मानें तो एलिजाबेथ कैंप ब्रेट ली को धोखा दे रही थीं और ये बात ब्रेट ली को पता चल गई थी।  

टीएम दिलशान: दिलशान: श्रीलंकाई खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान की लाइफ में भी उन्हें अपने ही दोस्त से धोखा मिला। तिलकरत्ने दिलशान की पत्नी निलंका विथनगे की श्रीलंकाई खिलाड़ी उपुल थरंगा के साथ करीबी बढ़ी थी जिसके चलते दिलशान ने निलंका विथनगे को तलाक दे दिया। 

CHECK OUT