Punjab National Bank se FD per loan kaise le | How to take loan against FD in PNB| PNB FD loan 2022 | PNB से एफडी पर लोन कैसे लें
Punjab National Bank FD loan , FD interest rate ,online FD loan , document required on FD loan , benefit of loan against FD ,offline FD loan in PNB , Pnb loan apply online, punjab national bank personal loan minimum salary, Punjab national bank loan,pnb personal loan for salaried, punjab national bank loan interest rate ,pnb personal loan for govt employees, pnb loan scheme for ladies ,pnb personal loan interest rate
Punjab National Bank FD loan 2022 : अगर आपने Punjab National Bank में एफडी करा रखा है और आपको अचानक पैसों की जरूरत हो गई है और आप FD तोड़ना भी नहीं चाहते हैं।तो आप एफडी पर लोन ले सकते हैं वह भी कम ब्याज दरों पर यह लोन आप 2 तरीकों से ले सकते हैं एक तो बैंक जाकर और दूसरा पीएनबी वन एप के जरिए तो आइए जानते हैं आप दोनों तरीकों से लोन कैसे लें यह लोन आपको ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी से दी जाएगी।
ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी क्या है : यह फैसिलिटी उन लोगों के लिए है जिन्होंने बैंक में एफडी करा रखा है यह एक तरह का लोन होता है इसके चलते ग्राहक उस एफडी पर लोन ले सकते हैं और एक निश्चित अवधि के अंदर चुका भी सकते हैं इस पर बहुत ही कम ब्याज लगता है क्रेडिट कार्ड और दूसरे पर्सनल लोन के मामले में यह काफी सस्ता और आसानी से मिल जाता है यह ओवरड्राफ्ट में आप जितने समय के लिए पैसा लेते हैं उतने समय के लिए ही आपको ब्याज देना होता है।
एफडी लोन क्या है? What is FD loan?
बाकी सभी लोन की तरह ही एफडी लोन भी एक प्रकार का लोन है यह लोन बाकी लोन से कम ब्याज दरों पर मिल जाता है अगर आपने बैंक में एक लाख का एफडी करा रखा है तो उसका कुछ प्रतिशत आपको लोन के तौर पर मिल जाएगा।
एफडी का कितना प्रतिशत लोन मिल सकता है?
अगर आप Punjab National Bank के ग्राहक हैं और आपने बैंक में एफडी करा रखा है तो आपको अपने एफडी का 75 परसेंट लोन मिल सकता है।
सबसे पहले जानते हैं किन लोगों को लोन मिल सकता है।
- अगर आपके खाते में सैलरी आती हो या आपका कोई कारोबार हो या किसी अन्य तरह का बचत खाता हो तो आप इस लोन लेने के लिए योग्य है।
- आपको भारत का निवासी होना भी अनिवार्य है इस लोन को प्राप्त करने के लिए।
- एसोसिएशन पार्टनरशिप फर्म सेल्स प्रोपराइटरशिप और ट्रस्ट भी इस लोन को ले सकते हैं।
- अगर आपका एफडी जॉइंट भी है कोई भी एफडी कराने वाला व्यक्ति लोन ले सकता है।
- इस लोन को लेने में क्रेडिट स्कोर मायने नहीं रखता है फिर भी आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो इसका एक फायदा जरूर मिलेगा।
Punjab National Bank में एफडी पर लोन की विशेषता।
इसमें आपका सिविल स्कोर नहीं देखा जाता है। इसमें आप अपने एफडी का 95 परसेंट हिस्सा ले सकते हैं इसमें आपको प्रोसेसिंग फीस नहीं लगेगी। इसमें आपको ओवरड्राफ्ट और डिमांड दोनों लोन मिल सकता है। न्यूनतम 5000 और अधिकतम 5 करोड़ तक का लोन मिल सकता है।
आइए जानते हैं Punjab National Bank से ऑनलाइन एफडी पर लोन कैसे लें?
- यह लोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ले सकते हैं।
- नेट बैंकिंग से अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपके पास PNB का नेट बैंकिंग होना जरूरी है ।
- उसके बाद मेन्यू में जाकर एफडी को चुने।
- फिर एफडी अगेंस्ट ओवरड्राफ्ट को चुने।
- किसी भी एक्टिव एफडी को चुने और ओवर ड्राफ्ट के लिए डालें।
- आगे की प्रक्रिया का चयन करें और ओवरड्राफ्ट ब्याज दर और समाप्ति तिथि को वेरिफिकेशन करें।
- अपने मोबाइल नंबर जो कि रजिस्टर्ड होना जरूरी है पर पासवर्ड डालें।
- अब आपका आवेदन की प्रक्रिया पूरी होती है।
FD पर लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट।
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- एफडी से जुड़े डॉक्यूमेंट
- और साथ ही सभी दस्तावेज का फोटो कॉपी।
एफडी लोन में कितना प्रतिशत ब्याज लगता है ?
अपने बैंक से एफडी पर लोन ले रखा है तो आपको ब्याज उतने ही रकम पर लगेगी जितना का आपने लोन ले रखा है यह ब्याज एफडी पर लोन मिलने वाले ब्याज से ज्यादा होगा एफडी पर लोन लेने का एक और फायदा है कि आपको इसमें प्रोसेसिंग चार्ज नहीं देना होता है और एफडी पर वाला ब्याज दर FD पर उठाए गए लोन से 2% अधिक लगता है।
लोन अमाउंट कब और कैसे मिलेगा।
अगर आपने Punjab National Bank में अपना सारा दस्तावेज जमा कर दिया है तथा लोन मैनेजर ने उसे देखकर आगे की प्रक्रिया के लिए भेज दिया है तो आपको 1 से 2 दिन में लोन मिल जाएगा यह लोन अमाउंट आपके उसी खाते में जाएगा जिस खाते से आपका FD जुड़ा है।
UTI Pan card Distributor online apply
LIC Golden Jubilee Scholarship apply 2022
एफडी पर लोन लेने के फायदे।
एफडी पर लोन लेने के बहुत सारे फायदे हैं जैसे कि हमें बहुत कम इंटरेस्ट रेट पर लोन मिल जाता है और हमारा एफडी वैसा का वैसा ही रहता है फिर हम उस लोन को चुकाने के बाद बाद में भी लोन ले सकते हैं। आपको इसमें प्रोसेसिंग चार्ज नहीं देना होता है और एफडी पर पाने वाला ब्याज दर FD पर उठाए गए लोन से 2% अधिक लगता है।
How to get loan from SBI through FD
FAQ
एफडी लोन क्या है? What is FD loan?
बाकी सभी लोन की तरह ही एफडी लोन भी एक प्रकार का लोन है यह लोन बाकी लोन से कम ब्याज दरों पर मिल जाता है |
एफडी का कितना प्रतिशत लोन मिल सकता है?
अगर आप PNB के ग्राहक हैं और आपने बैंक में एफडी करा रखा है तो आपको अपने एफडी का 75 परसेंट लोन मिल सकता है।
जानते हैं किन लोगों को लोन मिल सकता है।
आपको भारत का निवासी होना भी अनिवार्य है इस लोन को प्राप्त करने के लिए।
एफडी लोन में कितना प्रतिशत ब्याज लगता है ?
एफडी पर पाने वाला ब्याज दर FD पर उठाए गए लोन से 2% अधिक लगता है।
लोन अमाउंट कब और कैसे मिलेगा।
आपको 1 से 2 दिन में लोन मिल जाएगा यह लोन अमाउंट आपके उसी खाते में जाएगा जिस खाते से आपका FD जुड़ा है।
Punjab National Bank में FD पर वर्तमान ब्याज दर क्या है?
पंजाब नेशनल बैंक में एफडी पर वर्तमान में ब्याज दर 3 से लेकर 6.10% प्रतिवर्ष मिलता है।
FD पर लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट।
पैन कार्ड, आधार कार्ड ,पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज ,फोटो ,एफडी से जुड़े डॉक्यूमेंट
और साथ ही सभी दस्तावेज का फोटो कॉपी।
conclusion
हमने आपको इस आर्टिकल में Punjab National Bank से FD पर लोन कैसे ले 2022 के बारे में संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है उम्मीद करते हैं कि आप इस लेख को पढ़कर संतुष्ट हुए होंगे अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो कमेंट बॉक्स में आप कमेंट कर सकते हैं तथा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ साझा भी कर सकते हैं|