Bouncer Kaise Bane 2023 | Bouncer क्या है कैसे बने?
Bouncer Kaise Bane : नमस्ते दोस्तों आप लोगों का बहुत-बहुत स्वागत है हमारी वेबसाइट की सभीको पोस्ट के जरिए आप लोगों को बहुत कुछ जानकारी मिलती है उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट भी बेहतर साबित हो आज इस पोस्ट में बात करने वाले हैं आखिर आप बाउंसर कैसे बनेंग।
कहीं ना कहीं आप यह उम्मीद लेकर आए हैं इस पोस्ट पर कि आप एक अच्छा Bouncer बनने वाले हैं लेकिन आपको कोई भी इस कैरियर में ज्यादा जानकारी नहीं होने की वजह से आप थोड़ी चिंतित हैं आखिर डांसर कैसे बनते हैं तो चिंता करने की बात नहीं है आप सही जगह पर आए हैं और आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी दी जाएगी।
Bouncer क्या है?
जैसे कि आपने देखा होगा आजकल सभी लोग मतलब जितने भी अभिनेता अभिनेत्री बड़ी बड़ी कंपनी के मालिक या ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो अपना सुरक्षा के लिए एक बाउंसर रखना पसंद कर रहे हैं। इतना ही नहीं आजकल देखा जाए तो बाउंसर(Bouncer) की मांग काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है अगर आप बाउंसर बनना चाहते हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौका साबित हो सकता है।
बाउंसर बनना एक तरह का नौकरी करना ही है बाउंसर का काम यह है कि वह गार्ड की तरह सुरक्षा प्रदान करना है एक बाउंसर कहलाता है।
आज इस पोस्ट में बात करने वाला है बाउंसर जॉब की सैलरी है, बाउंसर जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें , बाउंसर जॉब का कांटेक्ट नंबर का क्या होता है , बाउंसर क्या होता है ,बाउंसर की हाइट कितनी होनी चाहिए ,बाउंसर की योग्यता कितना होना चाहिए ,लोग बाउंसर कैसे बनते हैं , बाउंसर जॉब जॉब का मतलब क्या होता है ,बाउंसर(Bouncer) बनने के लिए कितनी डाइट होना चाहिए इन सब टॉपिक को आज इस पोस्ट में बताने वाले हैं इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जरूर बने रहे।
सबसे पहले बात करते हैं बाउंसर (Bouncer)कैसे बने ?
बाउंसर कैसे बने ?
बाउंसर बनने के लिए आपको कुछ बातें ध्यान में रखना बहुत जरूरी है अगर आप बाउंसर बनना चाहते हैं तो आपको कम्युनिकेशन इसके लिए नहीं बात करने की तरीका आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस और आप अगर लंबे चौड़े हैं और अच्छी डाइट ले रहे हैं तो आप एक अच्छा बन सर जरूर बन सकते हैं इतना ही नहीं आप लोगों को यह भी बता दूँ Bouncer के लिए महिला और पुरुष दोनों अपना करियर बना सकते हैं क्योंकि महिला के लिए बड़ी बड़ी एक्ट्रेस अपने रक्षा के लिए महिला बाउंसर को रखती है और अच्छी-अच्छी पगार देने की भी कोशिश करती है ।आप लोगों को यह भी बता दूँ अगर आप 18 साल से 45 साल की उम्र के हैं तो आप आसानी से बाउंसर के पद पर रखे जा सकते हैं।
अब बात करते हैं बाउंसर (Bouncer)का मतलब क्या है ?
बाउंसर का मतलब क्या है ?
बाउंसर का मतलब आप लोगों को बता दूं किसी भी शादी विवाह या बड़ी बड़ी पार्टी में आप जाते हैं और काले कोट लंबे चौड़े लोगों को अगर आप देखते हैं तो आप वही समझे कि बाउंसर(Bouncer) है वही बाउंसर का काम होता है अगर पार्टी शादी विवाह में कोई भी अड़चन आती है तो उसे रोकने का काम बाउंसर ही करते हैं क्योंकि उन्हें इन सब कामों के लिए मजबूत बनना पड़ता है सुरक्षा करना ही उनकी जिम्मेवारी है।
डांसर बनने के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए ?
दोस्तों अगर आप एक अच्छा बाउंसर(Bouncer) बनना चाहते हैं तो आपकी हाइट 5 फुट 8 इंच होना तो जरूरी है अगर आप इससे भी ज्यादा है तो और अच्छी बात है आप सिलेक्शन हो सकते हैं।
बाउंसर की योग्यता क्या क्या होना चाहिए ?
बाउंसर बनने के लिए अधिक शिक्षित होना जरूरी नहीं है इसके लिए आपको अपने शरीर पर ज्यादा ध्यान देना होगी तभी आप बाउंसर बनने का सपना देख सकते हैं जैसे कि आपके शरीर पर किसी भी तरह के चोट ना लगी हो । मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा हो इन सब चीजों को बेहतर हैं तो सबसे ज्यादा उम्मीद है कि आप एक अच्छा बाउंसर बन सकते हैं उस साथ में आप अपना हमेशा दिमाग शांत रखते हैं ताकि आप बेवजह किसी पर भड़कते ना हो यही आपका बाउंसर (Bouncer)बनने का योग्यता है अगर आप इन सब चीजों में निपुण है तो आपको बाउंसर बनने से कोई नहीं रोक पाएगा।
अब बात करते हैं एक बाउंसर की सैलरी कितनी होती है ?
एक बाउंसर की सैलरी कितनी होती है ?
दोस्तों हर जॉब में हर काम में लोगों का सबसे पहले ध्यान जाता है कि अगर इन चीजों में कैरियर अपना बना ले तो हमें कमाई कितनी हो जायेगी यानी हमारी सैलरी कितनी आएगी ,यह जरूरी है जानना आप लोगों के लिए तभी आप एक अच्छा बाउंसर या कोई भी कैरियर बना सकते हैं तो आप लोगों को बता दूं की बाउंसर(Bouncer) का जॉब करने पर आपको 10,000 से लेकर ₹25000 महीने के सैलरी दिए जाएंगे लेकिन जरूरी नहीं है कि आप इतने कम सैलरी में काम कर पाएंगे क्योंकि आपका एक्सपीरियंस और कंपनी या एक्टर, एक्ट्रेस पर निर्भर करता है कि वह आपको कितना पगार दे पाएंगे अगर बड़ी कंपनियां बड़े एक्टर ,एक्ट्रेस के पास जॉब करते हैं तो आपको अच्छी सैलरी मिलेगी वह आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का बाउंसर कर इंटरव्यू देते हैं।
अब बात करते हैं बाउंसर बनने के लिए क्या-क्या करें ?
बाउंसर बनने के लिए क्या-क्या करें ?
जैसे हम किसी रास्ते पर चलना शुरू करते हैं तो उस रास्ते का सारी जानकारी लेना हमारा कर्तव्य है क्योंकि पूरी जानकारी के बिना आप कोई भी रास्ता सही से तय नहीं कर पाएंगे इसी तरह बाउंसर (Bouncer)बनने के लिए ऐसा क्या क्या करें जिससे आप कम दिनों में ही एक अच्छा हेल्थी बाउंसर बनकर निकल पड़े आप कहीं पर भी जॉब लेने जाए तो एक बार में जॉब मिल जाए इसलिए आगे बताने वाला हूं ऐसा आपका क्या करेंगे जिससे आप एक अच्छा बाउंसर बन सकते हैं।
1 .एक्सरसाइज सेंटर ज्वाइन करें
एक्सरसाइज सेंटर ज्वाइन करते हैं तो सबसे पहले आप अपने जिम सेंटर वाले ट्रेनर को आप अपने लक्ष्य के बारे में बताएं कि आखिर आप किस लिए जिम जॉइन किया है आप कैसा बॉडी चाहते हैं उन्हें अगर आप बता देते हैं तो वह आपको 4 से 5 महीने में एक अच्छा शरीर तैयार करके दे देंगे साथ में आपको भी उनके कहे हुए बातों पर खास ध्यान रखना होगा।
2.बाउंसर बनने के लिए पैसे का जुगाड़ करें
अगर आप 18 साल या उससे ऊपर के उम्र के हैं तो आप जरूर कुछ ना कुछ कमाई कर रहे होंगे अगर कमाई नहीं भी कर रहे हैं तो आपको bouncer बनने के लिए पैसों की जरूरत होने वाली है इसलिए आप पैसे का इंतजाम जरूर कर ले अगर आप 5 महीने में अपना लक्ष्य प्राप्त करना चाहते हैं तो कम से कम 20 से ₹25000 अवश्य रख ले ताकि आप पूरी खर्च निकाल सके।
3.जॉब लेने के लिए प्रयास करें
जी हां दोस्तों अगर आपने बाउंसर बनने की पूरी तैयारी कर लिया है तो पता करें आखिर कहां कहां बाउंसर(Bouncer) की वैकेंसी निकली है जैसे कि बार क्लब रेस्टोरेंट होटल या कई अभिनेत्री और अभिनेता है जो इंटरनेट पर बानसूर के लिए वैकेंसी निकालती है वहां पर आप कोशिश जरूर करें इससे पहले आगे बात करने वाले हैं कि आप अपने डाइट पर कैसे ध्यान दें।
4 .अपनी डाइट पर जरूर ध्यान दें
अगर आप एक अच्छा डांसर बनना चाहते हैं तो अपनी डाइट पर ध्यान देना बहुत जरूरी है जैसे कि आप अच्छा और स्वस्थ खान-पान करें जिसमें आपको भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट फैट वाली चीजें और प्रोटीन खाना बेहद जरूरी है इन सब चीजों को अगर आप अपने शरीर में लेते हैं तो आपकी शरीर का जो बनावट है वह काफी अच्छा होने लगेगा साथ में आप जिम जॉइन कर लिया होगा या करने वाले हैं उस पर एक्सरसाइज करेंगे तो आपका भी शरीर हटा कटा बहुत ही जल्द बनने वाला है साथ में आप मांसाहारी हैं तो बॉडी बनाने के लिए मांस का भरपूर सेवन करें।
5 .प्रतिदिन कसरत जरूर करें
जी हां दोस्तों अगर आपने मन बना लिया है कि एक अच्छा बाउंसर बनना है तो आप प्रतिदिन कसरत जरूर करें तभी आप 4 से 5 महीनों में आपका शरीर पर फर्क दिखता नजर आएगा अगर आप यह सोचेंगे कि में 4 से 10 दिन तक कसरत कर लिया और मुझे फर्क दिखाई दे या तो नहीं हो सकता लेकिन आपको कुछ समय लगेगा उसके बाद ही आप एक फौलादी शरीर देख सकते हैं।
बाउंसर बनने पर क्या-क्या काम होता है ?
आप लोगों को इस पोस्ट में बात करने वाले हैं बाउंसर का क्या काम होता है अगर देखा जाए तो बाउंसर का अनेक प्रकार का काम होता है जिसमें आप शरीर से लेकर दिमाग तक पूरी रूप से तैयार होना पड़ता है तभी आप बाउंसर(Bouncer) का काम कर सकते हैं।
- अगर आप एक अच्छा बाउंसर बन गए हैं तो आप अगर नौकरी नहीं करना पसंद करते हैं तो आप एक जिम सेंटर खोल सकते हैं जिसमें आप लोगों को बाउंसर बनने का टिप्स और ट्रिक्स बता सकते हैं इसमें भी बहुत ज्यादा फायदा होता है।
- अगर आप एक बाउंसर हैं तो आपको किसी भी प्रकार की रैली में जाना पड़ सकता है।
- हमने पहले ही बताया कि बाउंसर का काम एक सुरक्षा प्रदान करना ही उसका मुख्य उद्देश्य होता है।
- होटल और रेस्टोरेंट की बात करें तो आप गेट पर चेकिंग की नौकरी कर सकते हैं जिससे आप रेस्टोरेंट और होटल को सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं।
- देखा जाए तो नाइट क्लब में भी एक बाउंसर की जरूरत होती है जिससे कोई भी इंसान किसी को छेड़छाड़ ना करें।
- अपने कई बार सुना होगा यह अभिनेत्री या वह अभिनेता के साथ हम लंबे चौड़े 5 से 10 बाउंसर दिखाई देते हैं तो इन्हीं लोगों को बाउंसर कहा जाता है और इनका काम अभिनेता और अभिनेत्री का सुरक्षा प्रदान करना ही मुख्य उद्देश्य है।
अब बात करते हैं बाउंसर बनने के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या-क्या होता है ?
बाउंसर बनने के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या-क्या होता है ?
आप कहीं पर भी बाउंसर के लिए जॉब अप्लाई करते हैं उसके बाद आपका इंटरव्यू होता है इंटरव्यू में यह पता किया जाता है कि आप बाउंसर हैं और आपने बाउंसर(Bouncer) के लिए अप्लाई किया है तो आपका नेचर आपका शारीरिक और मानसिक हाल भी देखा जाता है । अगर आप बानसूर का जॉब ढूंढ रहे हैं तो आप गूगल में जाकर सर्च करें आपको ढेर सारा बाउंसर जॉब वैकेंसी निकल के आ जाएगी।
अब बात करते हैं एक बाउंसर के लिए डाइट क्या-क्या है ?
एक बाउंसर के लिए डाइट क्या-क्या है ?
बाउंसर अगर बनना है तो आपको अपने खान-पान पर बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है ताकि आप एक अच्छा बाउंसर(Bouncer) बन सके इसके लिए आपको जूस ,फल और रोटी ,प्रोटीन, सब्जियां, मीट पर जाता ध्यान दें।
इसे जरूर पढ़े :
एसबीआई(SBI)के ग्राहक एफडी पर लोन कैसे लें
आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक से केसीसी (KCC) लोन कैसे लें
यूटीआई पैन कार्ड डिस्ट्रीब्यूटर ऑनलाइन आवेदन
12th के बाद लड़कियां इंडियन आर्मी में कैसे भर्ती हो
Bouncer Jobs in India – IndiaMART Business Directory
Frequently Asked Questions
बाउंसर बनने के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए ?
आप एक अच्छा बाउंसर(Bouncer) बनना चाहते हैं तो आपकी हाइट 5 फुट 8 इंच होना तो जरूरी है अगर आप इससे भी ज्यादा है तो और अच्छी बात है आप सिलेक्शन हो सकते हैं।
एक बाउंसर के लिए डाइट क्या-क्या है ?
बाउंसर अगर बनना है तो आपको अपने खान-पान पर बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है ताकि आप एक अच्छा बाउंसर(Bouncer) बन सके इसके लिए आपको जूस ,फल और रोटी ,प्रोटीन, सब्जियां, मीट पर जाता ध्यान दें।
एक बाउंसर की सैलरी कितनी होती है ?
बाउंसर(Bouncer) का जॉब करने पर आपको 10,000 से लेकर ₹25000 महीने के सैलरी दिए जाएंगे।
बाउंसर की नौकरी कैसे मिलती है?
आप कहीं पर भी बाउंसर के लिए जॉब अप्लाई करते हैं उसके बाद आपका इंटरव्यू होता है इंटरव्यू में यह पता किया जाता है कि आप बाउंसर हैं और आपने बाउंसर(Bouncer) के लिए अप्लाई किया है तो आपका नेचर आपका शारीरिक और मानसिक हाल भी देखा जाता है । अगर आप बानसूर का जॉब ढूंढ रहे हैं तो आप गूगल में जाकर सर्च करें आपको ढेर सारा बाउंसर जॉब वैकेंसी निकल के आ जाएगी।